हमारा समाज विभिन्न धर्मों, जातियों और समुदायों से मिलकर बना है। इनमें से एक ‘पंजाबी समाज’ माला के उस मोती की तरह है जो सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलता है। अपनी मेहनत व ईमानदारी से स्वयं को ऊपर उठाने वाली पंजाबी बिरादरी समाज के अन्य वर्गों के लिए एक प्रेरणा है, एक आदर्श है। पंजाबी समाज ने जनसेवा की एक अप्रतिम मिसाल कायम की है। मानवता के इसी मूल ध्येय के साथ गुरुग्राम में दिनांक 8 दिसंबर 2021 को पंजाबी समाज के उत्थान और जन-कल्याण की दिशा में पंजाबी बिरादरी महा संगठन ट्रस्ट की अनुबंध के रूप में आधारशिला रखी गई। ट्रस्ट ने किसी वर्ग विशेष, जाति या धर्म के भेदभाव के बिना जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता से करने का मिलकर संकल्प लिया।