हमारा समाज विभिन्न धर्मों, जातियों और समुदायों से मिलकर बना है। इनमें से एक ‘पंजाबी समाज’ माला के उस मोती की तरह है जो सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलता है। अपनी मेहनत व ईमानदारी से स्वयं को ऊपर उठाने वाली पंजाबी बिरादरी समाज के अन्य वर्गों के लिए एक प्रेरणा है, एक आदर्श है। पंजाबी समाज ने जनसेवा की एक अप्रतिम मिसाल कायम की है। मानवता के इसी मूल ध्येय के साथ गुरुग्राम में दिनांक 8 दिसंबर 2021 को पंजाबी समाज के उत्थान और जन-कल्याण की दिशा में पंजाबी बिरादरी महा संगठन ट्रस्ट की अनुबंध के रूप में आधारशिला रखी गई। ट्रस्ट ने किसी वर्ग विशेष, जाति या धर्म के भेदभाव के बिना जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता से करने का मिलकर संकल्प लिया।
11 दिसंबर 2021 को कुल 17 पंजाबी बिरादरियों ने सर्वसहमति से एकमत होकर गुरुग्राम स्थित गीता भवन में बिरादरी के सम्मानित समाजसेवक श्री बोधराज सीकरी को ट्रस्ट का प्रधान चुन लिया। तदोपरांत ट्रस्ट का प्रधान होने के नाते श्री बोधराज सीकरी ने कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वयं चयन किया। जिसमें उन्होंने श्री रामलाल ग्रोवर को संगठन के महामंत्री और श्री अश्विनी वर्मा को कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों का एकमात्र लक्ष्य पंजाबी समाज का उन्नयन व जनसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करना रहा है।
‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के भाव को आत्मसात करके ही संगठन ने अपने जनसेवी कार्यों की शुरुआत की और ये संकल्प हर बीतते क्षण के साथ और मजबूत होता जा रहा है।