About

हमारा समाज विभिन्न धर्मों, जातियों और समुदायों से मिलकर बना है। इनमें से एक ‘पंजाबी समाज’ माला के उस मोती की तरह है जो सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलता है। अपनी मेहनत व ईमानदारी से स्वयं को ऊपर उठाने वाली पंजाबी बिरादरी समाज के अन्य वर्गों के लिए एक प्रेरणा है, एक आदर्श है। पंजाबी समाज ने जनसेवा की एक अप्रतिम मिसाल कायम की है। मानवता के इसी मूल ध्येय के साथ गुरुग्राम में दिनांक 8 दिसंबर 2021 को पंजाबी समाज के उत्थान और जन-कल्याण की दिशा में पंजाबी बिरादरी महा संगठन ट्रस्ट की अनुबंध के रूप में आधारशिला रखी गई। ट्रस्ट ने किसी वर्ग विशेष, जाति या धर्म के भेदभाव के बिना जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता से करने का मिलकर संकल्प लिया।

11 दिसंबर 2021 को कुल 17 पंजाबी बिरादरियों ने सर्वसहमति से एकमत होकर गुरुग्राम स्थित गीता भवन में बिरादरी के सम्मानित समाजसेवक श्री बोधराज सीकरी को ट्रस्ट का प्रधान चुन लिया। तदोपरांत ट्रस्ट का प्रधान होने के नाते श्री बोधराज सीकरी ने कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वयं चयन किया। जिसमें उन्होंने श्री रामलाल ग्रोवर को संगठन के महामंत्री और श्री अश्विनी वर्मा को कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों का एकमात्र लक्ष्य पंजाबी समाज का उन्नयन व जनसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करना रहा है।

‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के भाव को आत्मसात करके ही संगठन ने अपने जनसेवी कार्यों की शुरुआत की और ये संकल्प हर बीतते क्षण के साथ और मजबूत होता जा रहा है।

संगठन द्वारा किए गए जनसेवी कार्यों का विवरण इस प्रकार है

● संगठन का प्रधान बनते ही श्री बोधराज सीकरी ने श्री ओमप्रकाश कथूरिया (संगठन के वरिष्ठ उपप्रधान – ओम स्वीट के चेयरमैन) व संगठन के अन्य साथियों के साथ मिलकर पालम विहार की गौशाला में चारा, गुड़, दवाइयां व 1 लाख रु सहयोग राशि देकर संगठन के सेवा भाव को पुष्ट करने का शुभारंभ किया। साथ ही गौशाला के संचालक को आश्वस्ति प्रदान की गई कि गौशाला को निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

● असहाय व गरीब जन को मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति सुगमता से हो सके, इसके लिए संगठन अनवरत क्रियाशील है। इसी भाव के साथ शीत ऋतु की कड़कड़ाती ठंड में गरीब जन व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को शीत से बचाव हेतु संबल स्वरूप कंबल वितरित किए गए। साथ ही साथ उपहार के रूप में जैकेट भी बांटी गई हैं।

● संगठन ना सिर्फ सामाजिक बल्कि धार्मिक कार्यों में भी सेवारत है। मकर संक्रांति पर पंजाबी बिरादरी की ओर से गुरुग्राम के 25 मंदिरों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही साथ गुरुग्राम के सभी 21 आर्य समाज मंदिरों में पंजाबी बिरादरी की ओर से घी व सामग्री वितरित की गई।

● बदवाड़ी में स्थित अनाथालय में रहने वाले लोगों को ठंडे पानी से निजात देने के लिए संगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी ने डेढ़-डेढ़ टन के दो सोलर गीजर लगवाए।

● शिक्षा में रुचि रखने वाली गरीब घर की कन्याओं के लिए पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी ने 5 रिटायर्ड प्रोफेसर की एक कमेटी का गठन किया और सभी रिटायर्ड प्रोफेसर स्वैच्छा से इन लड़कियों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही जो गरीब लड़कियां आर्थिक तंगी के कारण अपने स्कूल या ट्यूशन की फीस देने में समर्थ नहीं है उनकी शिक्षा के खर्च का वहन भी पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा किया जा रहा है।

● संगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी द्वारा लोगों की नेत्र जांच हेतु समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं। संगठन के तत्वावधान में निरामया चैरिटेबल द्वारा कुटिया मंदिर स्वामी, गंगा गिरीजी महाराज, वसई रोड गुरुग्राम पर निःशुल्क नेत्र जांच कैंप लगाया गया। इन नेत्र जांच शिविरों में मरीजों को दवाइयां व चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान करने के ध्येय के साथ पंजाबी बिरादरी महा संगठन ट्रस्ट सतत प्रयासरत है।

पंजाबी बिरादरी महा संगठन ट्रस्ट सामाजिक व धार्मिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ-साथ पंजाबी बिरादरी की गौरवशाली संस्कृति के संवर्धन हेतु भी अहर्निश कृतसंकल्पित है। हिंदू संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए भी पंजाबी बिरादरी महा संगठन ट्रस्ट जी-जान से जुटा हुआ है। संगठन समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों द्वारा भावी पीढ़ी को अपनी मिट्टी, सभ्यता और संस्कारों से जोड़े रखने का पूरा प्रयास कर रहा है। सन 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बिना किसी जाति या धर्म के भेदभाव के हजारों की संख्या में लोगों को दिखाने का काम संगठन के प्रधान श्री बोधराध सीकरी व वरिष्ठ उपप्रधान श्री ओमप्रकाश कथूरिया के नेतृत्व में किया गया। लोगों को निःशुल्क दिखाई जा रही इस फ़िल्म को देखकर हर एक राष्ट्रप्रेमी की आंखें नम व हृदय भाव-विभोर है।
समाज में जन-जागृति करने के लिए संगठन के सकारात्मक प्रयास ऐसे ही अनवरत जारी रहेंगे।